नीमच(अमित) जिले की रतनगढ़ थाना पुलिस ने एम्बुलेंस वाहन से तस्करी किया जा रहा 840 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया है। पुलिस ने राजस्थान के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
रतनगढ़ थाना टीआई बीएस गोरे ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एंबुलेंस वाहन की आड़ में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा परिवहन किया जा रहा है। सूचना प्राप्त होने पर कार्रवाई करते हुए घाट के नीचे नीम का खेड़ा मोडीया महादेव के कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एंबुलेंस वाहन नंबर RJ-22 PA-6019 को घेराबंदी कर रोका तथा एंबुलेंस वाहन में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनाराम पिता आम्बाराम जाट उम्र 27 साल निवासी ग्राम चोखला थाना नागाणा जिला बाड़मेर (राजस्थान) तथा हीराराम पिता सताराम जाट उम्र 26 साल निवासी ग्राम खारियातला थाना बाड़मेर ग्रामीण जिला बाड़मेर (राजस्थान) का होना बताया।
एंबुलेंस वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 40 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में कुल 840 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया, जिसकी कीमत 13 लाख रुपये व एंबुलेंस वाहन कीमत सात लाख रुपये जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना रतनगढ़ पर धारा- 8/15 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से जब्त शुदा अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा लाने ले जाने के स्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक बीएस गोरे और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।